


बीकानेर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णुदेव साय का नाम तय होने के साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए। जा रहे हैं। इन दोनों के नाम भी विधायक दल की बैठक में तय हो गए। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में तय हुए उपमुख्यमंत्रियों में एक अरूण साव और दूसरे विजय वर्मा हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह को विधानसभा में स्पीकर बनाने का निर्णय हुआ है।
विधायक दल की मीटिंग के साथ मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित विष्णुदेव साय ने प्रभारी ओम माथुर सहित प्रमुख विधायकों, पर्यवेक्षकों के साथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद से मुलाकात की। उन्हें पत्र सौंपा।
