


बीकानेर। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में दिया जा रहा धरना आज लगातार 19 वें दिन भी जारी रहा समिति से जुड़े मांगीलाल गोदारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डूंगर महाविधालय ने बताया कि आज संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर प्रभारी व राजस्थान के केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया से मिल उन्हें इस समस्या से ज्ञापित कराया।
गोदारा ने बताया कि मंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के सुझाव दिए। ज्ञापन में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , महेंद्र सिंह, भागिरथ सिंह, खियाराम गोदारा, मुलचन्द शर्मा संघर्ष समिति की और से साथ थे।
धरनास्थल पर आज भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, पूर्व चैयरमेन रामेश्वर पारिक, समन्दसर सरपंच प्रतिनिधि ईमीलाल गोदारा, गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण, तोलाराम, सांवत राम, महेंद्र सिंह, भागिरथ सिंह, धन्ने सिंह, हनुमान खिलेरी, शिवरतन शर्मा, राजू सिंह भोजास, पाबुदान भाटी, आदि का सहयोग रहा।
