


बीकानेर। मारपीट कर नकदी व जेवरात ले जाने का मामला सामनें आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ठंठेरा बाजार गली की है। इस संबंध में डागा की पिरोल बड़ा बाजार हाल माझू धर्मकांटा के सामने रोड़ नंबर 05 रानी बाजार निवासी जयप्रकाश पुत्र त्रिलोकचंद सुराणा ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी प्रकाश गोलछा व दीपक बच्छावत ने दुकान पर उसे व उसके बेटे रीषभ के साथ मारपीट की तथा दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल ले गए। साथ ही परिवादी के गले से सोने की चेन व बेटे रीषभ के हाथ में पहला ब्रेशलेट ले गये। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
