


बीकानेर। आम आदमी पार्टी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपनी बहनों के लिए भाइयों के राखी बांधने के लिए आवागमन के लिए फ्री टैक्सी की सौगात दी गई जिसको बहनों और माताओं ने तहे दिल से स्वीकार किया ओर उन्होने कहा कि जब आम आदमी वाले सत्ता में नहीं तो ये हमारे लिए इतना कर सकते तो अगर हम इन्हें एक मोका दे दो ये दिल्ली कि तरह बीकानेर में भी राहत प्रदान करेंगे और बीकानेर शहर वासियों ने पार्टी की इस नीति को बहुत सराहना दी साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता यह लोग ही है जो अरविंद केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलने वाले हैं साथ ही हम सभी बीकानेर शहर वासियों का धन्यवाद करते हैं हमारे द्वारा आज 11 फ्री टैक्सी बहनों के लिए चलाई गई जिसको नथूसर गेट से वरिष्ठ कार्यकर्ता पूनसा महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और हमारी पश्चिम विधानसभा पूरी टीम मौजूद थी जिसने रवि व्यास कोऑर्डिनेटर किशन व्यास रविंद्र सारस्वत टैक्सी यूनियन अध्यक्ष जाकिर परिहार राधेश्याम मूलचंद बोरा जाकिर हुसैन दिनेश लखोटिया अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
व
