


नोखा। पुलिस के रेस्पॉन्स टाइम को लगातार सुधार करने के लिए राजस्थान पुलिस को 100 फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन मुहैया करवाए है। इसी कड़ी में नोखा पुलिस को फस्र्ट रेस्पॉन्डर के लिए वाहन मुहैया करवाया गया है। जिसके तहत एक वाहन नोखा थाने को मिला।वा.हन थाना परिसर में तैनात रहेगा।नोखा थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि यह वाहन नोखा पुलिस के साथ 24 घंटे तैनात रहेगा। आमजन द्वारा कहीं भी कोई दुर्घटना/घटना होने पर या कोई आपातस्थिति होने पर तुरन्त सुविधा मुहैया करवाने के लिए डायल नम्बर 112 से कॉल पर शिकायत अभय कमांड सेंटर/मुख्यालय पर प्राप्त होगी। जहां से सिस्टम कंट्रोलर ने सूचनाकर्ता की लोकेशन पर वाहन को उनके पास तुरंत सहायता के लिए फस्र्ट रेस्पॉन्डर के रूप में भेजेंगे। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत भी नोट करवाना चाहे तो वह अपनी शिकायत भी इस नंबर पर नोट करवा सकता है।वाहन में अत्याधुनिक टेक्नालॉजी से लैस है। जिसमें 4 कैमरा वाहन के चारों दिशाओं में, 2 एयर बैग, 1 मॉनिटर सिस्टम सीम समेत, जी.पी.एस. सिस्टम, प्राथमिक उपचार किट स्टैचर, कम्बल, टॉर्च, दवाईयों, 3 हेलमेट, 3 डंडे, 1 अग्निशमन यंत्र सहित कई प्रकार के किट दिए गए है। जो कि आपातकालीन स्थिति में पुलिस के लिए मददगार साबित होंगे। चारों दिशाओं में लगे हुए कैमरे जो पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहते हैं। किसी भी वारदात या घटना की सूचना पर जब गाड़ी मौके पर पहुंचती है तो चारों दिशाओं में हो रहे मूवमेंट को उसके जरिए लाइव देखा जा सकता है और कैप्चर किया जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है। जिसकी लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लगातार मॉनिटर की जाती है।गाड़ी के अंदर एक बड़ी स्क्रीन लगी हुई है जिसके जरिए पुलिस कंट्रोल रूम से दिए जाने वाले तमाम निर्देश को देखा जा सकता है और आने वाली शिकायतों पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जा सकता है। डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल के चलते इलाके में पुलिस की रीच बढ़ेगी और शिकायत पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जा सकेगा। इसके चलते पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम भी काम होगा और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।थानाधिकारी ने बताया कि मेडिकल सेवाओं में 108 और 104 एम्बुलेंस की तरह पुलिस की डायल 112 सेवा भी ऑन कॉल लोगोंतक पहुंचेगी। आमजन को क्विक रिस्पॉन्स के साथ बेहद फायदा मिलेगा। जीपीएस युक्त यह वाहन सीधे कॉल करने वाले की लोके
शन पर पहुंचेगी।
