


बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंपी डिजीज को महामारी बताते हुए प्रदेश के लोगों से पूरी सेवा भावना से गौवंश को बचाने की अपील की है । गहलोत ने कहा है गौवंश को बचाना टॉप प्रायोरिटी पर रखें , ताकि हम इस बीमारी की रोकथाम में कामयाब हो सकें । गहलोत ने कहा प्रदेश में गौवंश में फैली स्किन डिजीज जैसी महामारी के इलाज और रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं । लंपी स्किन डिजीज प्रभावित जिलों में जरूरी अस्थाई आधार पर 500 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है । इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी । उन्होंने कहा प्रदेश के कई जिलों में लंपी का संक्रमण तेजी से फैला है । लेकिन इसे जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा । सरकार दवाईयों , डॉक्टर्स , एम्बुलेंस समेत दूसरी जरूरतों के लिए फंड की कमी नहीं आने देगी । माना जा रहा है गहलोत सरकार लंपी को जल्द ही प्रदेश में महामारी घोषित कर सकती है ।
