


बीकानेर। श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों ने बुधवार को बीकानेर बाजार बंद का आह्वान किया है।

श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष करणप्रताप सिंह ने बताया कि इस वारदात से समस्त समाज स्तब्ध है । इसके विरोध में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों व संस्थाओं के सहयोग से बीकानेर बंद का आह्वान किया गया है। साथ ही सुखदेव सिंह के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हैं। राष्ट्रीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रायसर ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। उनकी हत्या की वारदात में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलानी चाहिए।