बीकानेर। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में सोमवार रात बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरे युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है। हादसे में घायल युवकों को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, रतनगढ़ के वार्ड 36 निवासी के अवस्टर पर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज ने रिपोर्ट में मामला दक उसका छोटा भाई राजू (32) अपने दोस्त मुकेश भोरी के साथ बाइक पर सवार होकर चूरू जा रहा था। रास्ते में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पीछे आ रहे इलियास मिरासी ने ट्रैक्टर ड्राइवर को रोककर जब उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम सहनाली निवासी संदीप बुडानिया बताया। घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मुकेश को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। राजू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पतक के बड़े भाई मनोज की रिपोर्ट पर मामला पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है और आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

