


बीकानेर। महाजन मोखमपुरा के बीच में पेड़ से टकराने से ट्रक में भीषण आग लग गई। चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पंजाब के जालंधर से चावल की चुरी भरकर गुजरात जा रहा था। मोखमपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में ट्रक पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।राहगीरों ने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
