


बीकानेर। बीकानेर शहर में अपराध लगातार बढृते ही जा रहे है आये दिन कोई ना कोई वारदात घटित होती है लेकिन प्रशासन चुनाव में व्यवस्त रहने कारण चोरों व लूटेरों व झपटमारों के चांदी हो रखी है। इसी क्रम में हेडपोस्ट ऑफिस के पास का है जहां गिनाणी निवासी वासु बिस्सा ह्य/श राधेश्याम बिस्सा के साथ घटना घटी। वासु ने बताया की कल रात करीब 10:50 के आसपास साइकल पर जा रहा था।अचानक बाइक पर दो युवक आये जिन्होंने मुह पर कपडा बांध रखा था।उन्होंने मेरे हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गये। ऐसी वारदाते शहर में आये दिन हो रही है लेकिन है बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।
