


अनूपगढ़। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत पतरोडा के उपसरपंच रमेश कुमार ने सरपंच गुरमीत सिंह चहल और उसके बेटे हरमन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए अनूपगढ़ पुलिस थाने में परिवाद दिया है। उपसरपंच रमेश कुमार ने परिवाद में लिखा है कि ग्राम पंचायत पतरोडा के सरपंच गुरमीत सिंह चहल की विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है।उप सरपंच ने परिवाद में आरोप लगाया है कि सरपंच गुरमीत सिंह चहल और उसके बेटे हरमन सिंह चहल ने मेरे में मेरे परिवार को धमकी देते हुए कहा कि तूने मेरी शिकायत की है, हम तेरे हाथ पैर तोड़ देंगे और जान से मार देंगे और तेरे और तेरे बेटों पर कोई झूठा मुकदमा बनाकर फसा देंगे।उपसरपंच ने आरोप लगाए है कि सरपंच ने उसे कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जांच चल रही है। उस जांच में सरपंच के पक्ष में गवाही नहीं दोगे तो इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहना। उपसरपंच ने आरोप लगाया कि सरपंच ने कहा कि उसने यह चुनाव पैसे के बल पर जीता है और इसलिए वह उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। उपसरपंच ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में परिवाद सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
