युवक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की
बीकानेर। लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिसथाने में वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी देवकिशन मूंधड़ा ने गोपेश्वर बस्ती निवासी धीरज सिंहराजपुरोहित व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वैद्य मघाराम कॉलोनीजस्सुसर गेट के बाहर अप्रैल 2023 के अािखरी सप्ताह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने न्यायालय केआदेश से मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे 50 लाख का लोन दिलानेका झांसा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके झांसे में लेकर साढ़े पांच प्रतिशत यानि करीब115000 रूपए,8 मई को 145000 रूपए और 50 हजार सर्विस चार्ज के नाम पर कुल तीन लाखदस हजार रूपए हड़प लिए। जिसके बाद जब प्रार्थी ने लोन के लिए कहा तो टालमटोल करते रहें।प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने लोन के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस नेमामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक को लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी

