


बीकानेर। फर्जी मतदान को लेकर शनिवार को मतदान के दौरान बवाल मच गया। इस बीच दो पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। जिससे एकबारगी मौके पर हडक़ंप मच गया और भागमभाग शुरू हो गई। पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल के सिर फूटने की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल सीकर जिले के फतेहपुर शहर के बीचोंबीच स्थित बोचीवाल भवन मतदान केन्द्र के पास का है। जहां दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है। इसमें एक कांस्टेबल का सिर फूटने की सूचना है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को रोका। लेकिन वहां तनाव के हालात बने हुए हैं।
