


बीकानेर। राजस्थान मे चुनावों के बीच मारपीट की घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच मतदान के बीच फायरिंग करने की बडी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र में यह फायरिंग हुई है। यह फायरिंग विधानसभा चुनाव को लेकर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपियों को तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. बता दें, 11 बजे तक धौलपुर जिला मतदान के मामले में अव्वल है, जहां सर्वाधिक 30.2 फीसदी मतदान हुए जबकि पूरे राजस्थान में मतदान का औसत 24.7 फीसदी है.
