


बीकानेर – महावीर इंग्लिश स्कूल रानी बाजार बीकानेर में लोकतंत्र का रंगीला त्योहार मनाया जिसमें सभी बच्चों ने अभिभावकों को मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया साथ ही पोस्टर से संदेश अभिभावकों को बांटे शाला प्रधान श्री दिनेश कुमार ने आये सभी अभिभावकों को बच्चों की इस भावना का सम्मान करने का आग्रह किया संस्थान मैनेजर सुश्री खूश्बु गहलोत ने सभी अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया बच्चों ने मतदान बूथ बना कर एक लघु नाटिका से संदेश भी दिया
