बीकानेर। गुरुवार देर रात क्षेत्र में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में तीन बारातियों की मौत और तीन गम्भीर घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर के गांव दुलरासर से श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास में बारात आई थी और बारात में शामिल बाराती खाना खाकर वापस लौट रहे थे। बारातियो की बोलेरो गाड़ी की टक्कर सरदारशहर रोड पर गांव आडसर और भादासर के बीच सामने से आ रही एक अल्टो गाड़ी से हो गई। दुर्घटना में अल्टो सवार बच गए लेकिन बोलेरो में सवार सभी छह जने घायल हो गए। जिनमे से 2 जनो की मौत मौके पर ही हो गई एंव 4 जनों को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आया गया। यहां लाते हुए 1 जने ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। 3 जनों को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर रैफर किया गया। मामला सरदारशहर थाना क्षेत्र का है और तीनों शव सरदारशहर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस सबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नही हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ लाये गए चार जनो में 65 वर्षीय मुरलीधर की मौत हो गई एंव 25 वर्षीय भोम सिंह, 63 वर्षीय मालाराम व 25 वर्षीय श्रवण को बीकानेर भेजा गया। अधिक जानकारी के लिए बने रहे

