बीकानेर। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड-शो कुछ ही देर में शुरू होने वाला है और अचानक अब प्रशासन को याद आया है कि जिस रास्ते से मोदी का रथ गुजरेगा वहां बिजली के तार इतने नीचे हैं कि रथ से टकरा सकते हैं। ऐसे में जिस तरह गृहमंत्री अमितशाह के रथ से तार टकराने की घटना हुई थी वैसी घटना बीकानेर में न हो जाएं। इसी को देखते हुए अब आनन-फानन में तार ऊंचे करवाए जा रहे हैं।
अब हो रही सफाई
इतना ही नहीं इस रोड पर अब जेसीबी मशीनें उतारी गई हैं और सडक़ पर दोनों ओर जमी मिट्टी कुरेदकर हटाई जा रही है। इस मिट्टी को हाथोंहाथ उठाकर थोड़ी दूर ले जाकर फेंका जा रहा है।
बाजार बंद
- Advertisement -
पुष्पवालों को हटाया इसके साथ ही गजनेर रोड चौखूंटी ओवरब्रिज से लेकर जस्सूसरगेट तक का बाजार बंद करवा दिया गया है। सडक़ के दोनों और दुकानें बंद करवाकर अब भी कई जगह बल्लियां लगाई जा रही हैं। लोगों के खड़ा रहने की व्यवस्था ऐसी की गई है कि उनके आगे-पीछे बल्लियां रहेगी। मतलब यह कि एक बार खड़ा होने के लिए उनमे घुस जाएं तो फिर मोदी का काफिला गुजरने तक निकलना जरा मुश्किल होगा।जस्सूसरगेट के बाहर उन स्टैंड को हटा दिया गया है जहां से लोग पुष्पवर्षा करना चाहते थे। माना जा रहा है कि तय जगह पर ही सुरक्षाकर्मियों की ओर से जांच किए गए पुष्पों की वर्षां होगी।
