बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट हिम्मत सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 17 व 18 की मध्य रात्रि की है। रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से कानासर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़ नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

