जूनागढ़ फोर्ट से लेकर मुरलीधर व्यास नगर तक जाने वाले मार्ग पर पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा बल प्रत्येक घर तक ब्यौरा ले रहे है। पीएम प्रोटोकॉल के तहत मुख्य डाकघर के आगे से मुरलीधर व्यास नगर के परशुराम द्वार तक सड़क किनारे बल्लियां लगाई जा रही है। सभी दुकाने बल्लियों के पीछे आ गई है। 20 नवंबर को रोड शो है। जो जूनागढ़ से रवाना होगा। यह रोड शो सार्दुल सिंह सर्किल, मुख्य डाकघर , रोशनी घर चौराहा से होकर ओवर ब्रिज से जस्सूसर गेट, गोकुल सर्कल से मुरलीधर व्यास कॉलोनी मार्ग से निकलेगा। बाद में कॉलोनी से होते हुए आगे जैसलमेर रोड की ओर जाएगा। इस रूट की सभी सड़कें दुरुस्त की गई है।

