


बीकानेर। कस्बे में सोमवार को पूर्व सरपंच पुत्र व वर्तमान सरपंच पुत्र के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद बने तनावपूर्ण माहौल को प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को दोनों पक्षों व सभी समुदायों की बैठक आयोजित कर समझाइश करते हुए शांति व कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की चेतावनी दी। पुलिस थाना परिसर में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी संजीव वर्मा ने कहा कि सोमवार को मारपीट की घटना के बाद जो घटनाक्रम हुआ उससे उच्च स्तर तक कस्बे में माहौल बिगडऩे की रिपोर्ट गई है। वर्मा ने कहा कि किसी भी पक्ष या समुदाय विशेष को कानून व्यवस्था बिगाडऩे की छूट नहीं है। कस्बे में वर्षों से चले आ रहे भाईचारा को कायम रखकर हमें विकास की तरफ बढऩा है। उन्होंने दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए समझाइश की। इस दौरान लूणकरनसर पुलिस वृताधिकारी नारायण बाजिया ने कहा कि सोमवार को जो भी घटनाक्रम हुआ उसे भूलकर आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में लूणकरनसर तहसीलदार बिहारीलाल, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा, सीआइ अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व दोनों प्रमुख समुदायों के लोगों ने सदियों से चले आ रहे साम्प्रदायिक सौहार्द को कभी भी नहीं बिगडऩे देने का भरोसा दिलाया। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने सोमवार को हुए घटनाक्रम में कानून व्यवस्था बिगाडऩे के आरोप में दोनों पक्षों के करीब 17 लोगों को पाबंद करवाया है। जिन्हे मंगलवार को तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया।
यह है मामला-
पूर्व सरपंच के पुत्र व ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा किये गए निर्माण कार्य व गोचर भूमि में अवैध खनन की शिकायत करने से सरपँच पुत्रो में नाराजगी थी। इस बात को लेकर सरपँच पुत्र नाइफ खां ने पूर्व सरपँच पुत्र सावन पुरोहित के साथ विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट पर आ गई। इसी बात को लेकर ग्रामीणों आक्रोशित हो गए । वहीं कस्बे के मुख्य बाजार बंद करवा सैंकड़ो ग्रामीण महाजन थाने पहुंच गए। थाने में दोनों पक्षो ने मामले दर्ज करवा दिये। सूचना पर लूनकरनसर सीओ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महाजन पहुंच गए।
