बीकानेर। शहर के मोहता सराय में दंपति को चाकू मारकर लाखों रूपये व आभूषण ले गये बदमाश
बीकानेर। बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है। मंगलवार रात्रि 12 बजे गंगाशहर थाना इलाके के मोहता सराय में एक घर में तीन व्यक्ति ने घुसकर पत्नी के गले में चाकू मारकर लाखों रूपये व गहने ले गये। मिली जानकारी के अनुसार मोहता सराय में रहने वाले पवन रामावत व उनकी पत्नी सुमन रामावत रहते हैं जिसके घर में देर रात को अचानक तीन युवक घर में घुसते ओर सुमन के गले व पेट में चाकू मारा बीच बचाव करने पति आया तो उसके साथ मारपीट की तथा उनके कानों में पहने सोने की बालियां तोड़कर कान को फ़ाड़ दिया। रात्रि को इस घटना के बाद मौहल्ले में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर शालिनी बजाज व एसपी भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। सुमन रामावत के चाकू लगने से ज्यादा गंभीर है उनको पीबीएम के सर्जरी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
परिवादी ने गंगाशहर निवासी बाबूलाल उर्फ फौजी व उसके साथियों विक्रम, गोविंद व आदेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 458, 307, 392, 323, 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पवन ने बाबूलाल उर्फ फौजी से प्लॉट खरीदा था। बाबूलाल वापिस प्लॉट के काग़ज़ मांगने लगा। वारदात के पीछे यही कारण रहा। परिवादी के अनुसार बाबूलाल ने सुबह धमकी दी थी कि प्लॉट के काग़ज़ नहीं दिए तो तुझे देख लेंगे। घायल सुमन अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है।
थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के अनुसार चारों आरोपियों को राउंड अप किया जा चुका है। इनमें से दो आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। थानाधिकारी के अनुसार दोनों हत्या जैसे मामलों में आरोपी है। बता दें कि घर सुरक्षित जगह मानी जाती है। अधिकतर इस तरह की वारदातें घर में घुसकर नहीं होती। गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई रह वारदात सवाल खड़े करती है।

