बीकानेर। दीपावली के पर्व में जहाँ लोग अपने घरों आदि स्थान पर ख़ुशियाँ मना रहे थे । वहीं दूसरी तरफ़ समाजसेवी असहाय सेवा संस्थान के सेवादार पीबीएम अस्पताल, बीकानेर ट्रोमा सेंटर सहित अन्य अस्पतालों में लगातार सेवाएँ प्रदान कर रहे थे । इस दीपावली पर 125 से अधिक मरीज़ पटाखों से जलने से अस्पताल पहुँचे,जिनमे से कइयों को जयपुर रैफर किया गया।पटाखों से जलने वालों में इस बार अधिकतर बच्चे चपेट में आए । संस्थान के ताहिर हुसैन ने बताया कि पटाखों से आँखें, अंगुलिया, हाथ, जाँघ, चेहरा, मुँह, सिर, पैर, पेट, गला, छाती आदि स्थान से जल गये। जिनमे से कुछ को हायर सेंटर व जयपुर अस्पताल भी रैफर होना पड़ा।

