बीकानेर – मैट्रिक्स करियर इंस्टिट्यूट एम पी रोड लालगढ़ बीकानेर लगातार 8 सालो से बोर्ड परीक्षा परिणाम मैं परचम लहरा रहे हैं, अब 15 नवंबर 2023 से क्रेश कोर्स NEET, क्लास 10th, 12TH, RBSE, CBSE बोर्ड के बैच शुरू हो रहे हैं
मैट्रिक्स इंस्टीट्यट के निर्देशक राजा सर ने बताता की दोपहर 2pm से शाम 7pm तक 10th or 12th के 15 नवंबर 2023 को नये बैच शुरु हो रहे हैं जिंसमे 30% तक फीस मे छूट दी जाएगी । राजा सर ने बताया कि लगातार बीकानेर में 8 सालों से बोर्ड एग्जाम 10th और 12th बीकानेर क्षेत्र में रिजल्ट में अपना परचम लहरा रहे हैं इस साल नीट के बैच भी शुरू कर दिए हैं जो बीकानेर की टॉप फैकल्टी अब मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट मे नीट के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट अध्यापन के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी, अब नीट के विद्यार्थियों को दूर नही जाना पड़ेगा और नीट के विद्यार्थियों के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगा बीकानेर 30 किलोमीटर तक कही से भी आपके घर तक वाहन पहुच जाएगा साथ में लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है जो बच्चे रुककर अच्छे वातावरण में पढ़ाई कर सकते हैं |सीटे लिमिट हैं, जल्दी करे आवेदन – 9166531351,9214664252

