बीकानेर। पुलिस की कार्य प्रणाली से आमजन ही नहीं, सरकारी महकमा भी परेशान है। वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसकी भीमसेन सर्किल स्थित सरकारी जमीन की दीवार को तोडऩे वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन 20 दिन बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया।
इससे पहले भी करीब दो साल पहले जब दीवार तोड़ी गई थी, प्रशासन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। विश्वविद्यालय कुलसचिव बिंदू खत्री ने हाल ही में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पत्र लिखकर पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि जब विश्वविद्यालय दीवार बनाने की कार्रवाई शुरू करेगा, तो माहौल बिगडऩे की आशंका है। पिछले दिनों जब प्रशासन ने दीवार बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो अज्ञात लोगों ने व्यवधान उत्पन्न किया था। आरएएस बिंदू खत्री ने बताया कि दीवार तोड़े जाने के बाद विश्वविद्यालय की जमीन पर बसों का ठहराव और ठेलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, जिससे आवासित विश्वविद्यालय के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
