


जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अब तक 184 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। अब केवल 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जाना बाकी है। इन सीटों पर मजबूत दावेदारों की संख्या दो से अधिक हैं। ऐसे में इन सीटों पर प्रत्याशी चयन में पार्टी को पसीना आ रहा है।कई महिलाओं को भी टिकट मिल सकता है भाजपा ने अब तक जिन 16 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, उनमें हनुमानगढ़, चूरू, शाहपुरा, विराटनगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, राजाखेड़ा, मसूदा, शेरगढ़, बाड़मेर, पचपदरा, मावली, पीपल्दा, कोटा उत्तर और सरदारशहर है।भाजपा की 5वीं सूची में हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई ज्योति खंडेलवाल समेत कई महिलाओं को भी टिकट मिल सकता है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी अब तक 184 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार चुकी है।हॉट बनती जा रही राजस्थान की ये सीट, कट सकता है सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रूरु्र का टिकट फोन कर दे दी गई चुनाव की तैयारी करने की सूचना भाजपा ने पहली सूची में 41, दूसरी सूची में 83, तीसरी सूची में 58 और चौथी सूची में 2 उम्मीदवार घोषित किए थे। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में अब केवल दो दिन का समय बचा है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। ऐसे में शेष प्रत्याशियों की सूची आज आ सकती है।कुछ नामों की घोषणा रविवार या सोमवार को ऐनवक्त पर भी की जा सकती है। हालांकि कई प्रत्याशियों को पार्टी स्तर पर पहले ही सूचना देकर चुनाव की तैयार शुरू करने की बात कही जा चुकी है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल के लिए राजस्थान की सत्ता किसको मिलेगी।
