बीकानेर। विवाहिता के साथ दुकान में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि विवाहिता सुलोचना की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में बताया कि उसका पति बीकानेर में चाय की दुकान करता है। जो कि सुबह जाता है और शाम को आता है।घर पर प्लास्टिक आइटम की दुकान कर रखी है जिसको वह चलाती है। बुधवार को शाम के 4-5 बजे के करीब वह दुकान में बैठी थीं तभी तेजरासर निवासी महेन्द्र जाट और काशीराम जाट दुकान पर आए। उनको देखने पर लगता था कि दोनों शराब के नशे में गुत थे। दोनों दुकान की चौकी पर आकर बैठ गए। जब उसने यहां बैठने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा की हम सामान लेने आए है। उसने कहा ये सामान में नहीं रखती और जाने को कहा, पर वो नहीं माने।इस पर पीडि़ता दुकान का शटर बंद करने लगी तभी दोनों ने उसे दुकान में धक्का देकर पटक दिया। आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। यह सब देखकर पीडि़ता चिल्लाई तो उसके गले की सोने की चेन और दुकान के गल्ले से 27,500 रुपए लेकर भागने लगे। आरोपियों ने उसको धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गई तो वे उसे और उसके पति, बच्चों को उठा लेंगे और जान से मार देंगें।
