बीकानेर। केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीजीएसटी) की फ्लाइंग टीम ने लोहे के स्क्रैप से भरे दो तथा ग्रेनाइट के एक ट्रक को जब्त किया है।तीनों ट्रकों में भरा माल बगैर ई-वे बिल के जा रहा था। सीजीएसटी ने इसे कर चोरी का मानते हुए इन्हें जब्त कर लिया। विभाग अबजब्त माल से करीब पांच लाख रुपए का जुर्माना वसूल करेगा। सीजीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार राव के निर्देशन में फ्लाइंगटीम में शामिल अधीक्षक हनुमान सुथार, हिम्मत सिंह नरूका, अरविंद सिंह शेखावत, निरीक्षक सुमित मीणा, सागर सिंह इंदा, नीरज सिंहव हवलदार रमेश बोहरा ने तीनों ट्रकों को जब्त किया है। डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार राव ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिताप्रभावी होने के बाद से ही विभाग की फ्लाइंग टीम सक्रिय है। अक्टूबर महीने में भी विभाग ने धरपकड़ कार्रवाई के तहत लाखों रुपए का जुर्माना वसूला था। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग टीम की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।

