बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन उसकी मौत के दो दिन बाद आत्महत्या के मामले में एक नया मोड उस समय आया जब मृतका के पिता ने दो युवकों के खिलाफ अपनी पुत्री को परेशान करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी के साथ दो जनों ने मिलकर गैंगरेप कर अश्लील वीडियों बनाकर उसको परेशान करते थे उससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पीडि़ता के पिता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी पुत्री पिछले तीन दिन से परेशान थी। पवनपुरी निवासी करण झांब उर्फ हेंसी व मोहित अरोड़ा ने युवती से दुष्कर्म किया। इनके साथ एक युवती ने मिलकर पीडि़ता को झांसे में लिया और उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल किया। मानसिक रूप से परेशान होने पर पीडि़ता ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को बताया गया है कि पीडि़ता का सुसाइड नोट मिला है जिसमें तीनों आरोपियों के नाम लिखे हैं।आत्महत्या से पहले पीडि़ता ने अपनी छोटी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी थी। छोटी बहन ने मंगलवार को खाजूवाला में अपने पिता को फोन कर बीकानेर शहर में घर बुलाया। उसके बाद करीब एक बजे पिता को फोन कर पीडि़त युवती के आत्महत्या करने की जानकारी दी। सदर पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है।युवती के शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था। बुधवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच एसआई यूसीएडब्ल्यू सीओ विक्की नागपाल को सौंपी गई आरोपी पवनपुरी में ढाबा, प्रॉपर्टी के आफिस में काम करती थी पीडि़ता पुलिस महकमे के सूत्रों ने बताया कि आरोपी करण झांब का पवनपुरी में एक ढाबा है। पीडि़ता वहीं एक प्रॉपर्टी से जुड़े काम के आफिस में जॉब करती थी। इस दौरान वह करण व अन्य आरोपियों के संपर्क में आई। पीडि़ता को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो और क्लिप बनाकर दुष्कर्म किया। जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी।

