बीकानेर, । एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के बैंककर्मियों के साथ 25 नवंबर को होने वाले चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों से जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। ब्रांच के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यशाला में स्वीप सह समन्वयक गोपाल जोशी ने भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स यथा- सी विजिल, केवाईसी, सक्षमा और वीएचए की जानकारी दी। बैंक कर्मियों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक यदुनंदन नारायण व्यास ने कहा कि सभी बैंक शाखा स्तर पर कार्यक्रम करें और प्रयास करें कि इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो।इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड रमेश तांबिया, एजीएम एसबीआई आरएस सुथार तथा उप प्रबंधक लीड बैंक कृष्ण कुमार के विभिन्न बैंकर्स मौजूद रहे। स्वीप सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने आभार जताया।
