बीकानेर। जिला के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बचा। मिली जानकारी के अनुसा एक बुलेट बाइक सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था कि सामने से गलत दिशा से मुड़ रही पिकअप से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक पिकअप के ऊपर से उछलकर सडक़ पर गिर गया। उसी दौरान सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था, लेकिन ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से युवक उसके नीचे आने से बाल-बाल बच गया। हादसे में युवक को मामूली चोटें आई है। हादसा तहसील रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

