


जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन लगातार करीब आ रहे हैं। 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। भाजपा अभी भी अपनी तीसरी लिस्ट नहीं जारी कर सकी है। 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की डेट का ऐलान किया उधर दूसरी तरफ कुछ देर में ही भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए अपनी लिस्ट का एलान कर सबको चौंका दिया। भाजपा की इस फुर्ती को देख कर हर मतदाता उन्हें दाद दे रहा था। फिर उसके बाद भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट 21 अक्तूबर को जारी कर दी। पहली में 41 और दूसरी में 83 नामों की घोषणा की। कुल 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। अब बाकी बचे 76 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। यानि की भाजपा की तीसरी व चौथी लिस्ट का अभी सबको इंतजार है। एक संभावना यह भी है कि तीसरी लिस्ट में ही सारे नाम जारी कर दिए जाएं। भाजपा के कई दिग्गज नेता जिनके नामों का अभी एलान नहीं हुआ है, वो घबराए हुए हैं, और 76 उम्मीदवारों में अपने नाम की घोषणा की आस देख रहे हैं।चर्चा में है कि 76 नामों पर चर्चा हो गई है। आगामी 31 अक्तूबर को सीईसी की बैठक के बाद नवम्बर की पहली तारीख को भाजपा की तीसरी लिस्ट का एलान हो सकता है। राजनीतिक पंडि़तों का मानना है कि 2-3 दिन के अंतराल में भाजपा चौथी लिस्ट भी घोषित कर सकती है।
कांग्रेस दिग्गज नेताओं के सामने तगड़े उम्मीदवार उतारने की रणनीति भाजपा की तीसरी रुद्बह्यह्ल में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के नाम सबको चौंका सकते हैं। सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने मजबूत प्रत्याशी घोषित करने की कवायद चल रही है। भाजपा की मंशा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को इन्हें अपने क्षेत्र में ही उलझा दिया जाए।कांग्रेस छोडक़र भाजपा आने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने पर मंथन इसके साथ ही कई ऐसे उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार है जिन्होंने हाथ का साथ छोडक़र भाजपा का दामन पकड़ लिया है। हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले कई नेताओं के नाम इस तीसरी लिस्ट में हो सकते हैं। पंडित सुरेश मिश्रा को हवा महल, ज्योति खंडेलवाल को किशन पोल, रवीन्द्र भाटी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
