बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस सख्ताई जारी है और इसी सख्ताई के साथ पुलिस कार्रवाईयां कर रही है। इसी क्रम में नाल पुलिस ने एनडीपीएस में कार्रवाई की है। जिसमें तीन बदमाशों को पकडक़र उनके कब्जे से 47 किलो अवैध पोस्त बरामद की है। थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि बीतीरात को यह कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश कार को रोकने की बजाय कार को भगाने लगे। ऐसे में पुलिस ने अपने वाहन से कार का पीछा किया। करीब आठ किलोमीटर तक भागने के बाद बदमाशों की कार की एक खेत में पट्टी से भिडक़र रूक गई। पुलिस ने यहां कार में सवार तीन बदमाशों को पकड़ा। कार की तलाशी में 47 किलो पोस्त बरामद हुई। गेरा ने बताया कि तीनों आरोपी श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच गंगाशहर थानाधिकारी करेंगे।
