बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में खेत में बने पानी के कुंड में गिरने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त मघी पत्नी दुलाराम के रूप में हुई है। घटना चरकड़ा गांव की रोही स्थित खेत की है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तथा मोर्चरी में रखवाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मघी अपने खेत में बने कुंड से पानी निकालने के लिए गई थी। जहां उसका पैर फिसलने से वह कुंड में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई।
