


नोखा । देशनोक करणी माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंची के गले से सोने चैन पार होने का एक और मामला सामने आया है। इस बार यह मामला बुधवार को गोपेश्वर बस्ती बीकानेर निवासी प्रियंका सोनी पत्नी जितेन्द्र सोनी ने देशनोक पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार घटना 21 अक्टूबर को करणी माता मंदिर देशनोक की बताई है। पीडि़ता ने बताया कि वह करणी माता मंदिर में दर्शन करने आई थी। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि ऐसा ही मामला मंगलवार को भी सामने आया था। जब देशनोक माताजी के दर्शन करने पहुंची महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है।
