बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे11 पर 220जीएसएस से 200 मीटर आगे बीकानेर की तरफ बीती रात 11 बजे एक कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व तीन जनें गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस व 108 की मदद से उपजिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर नहीं मिले, मरीज तड़पते रहे बाद में अस्पताल प्रभारी एस के बिहानी खुद अस्पताल पहुँचे।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रेफर किया गया। सेवा समिति के सेवादार परिजनों के आने तक वहां मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार कार में सवार व्यक्ति सीकर अंचल के बताए जा रहे है जो कि बीकानेर आ रहे थे। इस हादसे में दो मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। जिनका आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

