बीकानेर। शहर में रविवार सुबह एक बार फिर मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई। वहीं दूसरी तरफ सुबह तेज धमाका होने से एकबारगी शहर में दहशत का माहौल हो गया। तेज धमाके को लेकर शहर में चर्चा जोर पकडऩे लगी। अचानक तेज धमाका होने के बाद अलग-अलग अटकलें लगने लगी। तेज धमाके के बीच शहर के अंदरूनी क्षेत्र बिन्नानी चौक में एक मकान पर बिजली गिरने की जानकारी सामने आई हैं। बिजली गिरने से घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान को नुकसान हुआ है साथ ही मकान की पट्टियां व दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है।

