बीकानेर। खाजूवाला ग्राम पंचायत सींथल सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, निजी भवनों, घरों पर से चुनाव आदर्श आचरण संहिता की पालना में विधान सभा आम चुनाव 2023 के तहत होर्डिंग्स, दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर्स, फ्लेक्स एंव फ्लेग्स इत्यादि समय अनुसार हटवा दिए गए है। ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि अब कोई भी पार्टी प्रत्यासी, समर्थक किसी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगावें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशों के तहत कोई प्रत्यासी, समर्थक प्रचार सामग्री लगाए तो ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित स्थलों पर नियमानुसार शुल्क जमा करवाकर अस्थाई प्रचार सामग्री लगवाये। ग्राम पंचायत की अनुमति बिना लगाई गई प्रचार सामग्री को आदर्श आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में मानते हुए। हटवा दिया जाएगा,ओर सूचना श्रीमान विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा को दे दी जाएगी, जिसके लिए जो भी पार्टी प्रत्यासी, समर्थक जिम्मेदार होंगे।

