बीकानेर। दूध भरी एक कैम्पर सडक़ किनारे दीवार में जा भिड़ी और सारा दूध सडक़ पर फैल गया। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव बापेऊ से एक किलोमीटर पहले कुछ देर पूर्व ही दुर्घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणसर की गाड़ी है और सोनियासर डेयरी पर दूध पहुंचाने जा रही थी। ड्राइवर सहित कैम्पर सवार दो जने मामूली चोटिल हुए है। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए है। बताया जा रहा है सामने गाय आ जाने से तेज गति कैंपर अनियंत्रित होकर टकरा गई।

