बीकानेर।विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बाजार में अचानक रुपये की बाड आ गई है। आये दिन पुलिस जांच के दौरान रुपये जब्त कर रही हैँ। चुनावी सतर्कता में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र की सडक़ो पर नकदी को पकड़ा जा रहा है और गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा 10 लाख की नकदी जब्त किए जाने की सूचना आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में की गई नाकाबन्दी के दौरन नेशनल हाइवे पर कितासर चेक पोस्ट पर एक कार में से 6.5 लाख रुपये एंव स्टेट हाइवे पर आडसर चेक पोस्ट पर 3.5 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। कितासर में हेडकांस्टेबल हरिराम की अगुवाई में टीम ने और आडसर में एएसआई उदयसिंह की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।

