बीकानेर । नवरात्रा के पावन पर्व पर खबर 21 न्यूज पोर्टल बीकानेर वासियों के लिए एक भव्य डांडिया उत्सव लेकर आया है। आयोजन 22 अक्टूबर रविवार शाम 6 बजे से गोगागेट सर्किल स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आयोजित होगा । आयोजन को सफल बनाने के लिए परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट भी साथ जुड़ा है।
इस बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम संयोजक आरजे रोहित ने कहा श्री जैन पब्लिक स्कूल के बड़े मैदान में शहरवासी अपने परिवार के साथ डांडिया और गरबे के संगीत पर झूमकर हमारी इस पावन लोक संस्कृति को साकार करेंगे, क्योंकि हमने इस कार्यक्रम की थीम ही एक पारिवारिक आयोजन के रूप में रखी है। ये पूर्ण रूप से एक पारिवारिक और सामाजिक आयोजन है ताकि एक आम व्यक्ति अपने परिवार के साथ यहां आकर डांडिया और गरबा का आनंद ले सके। हम इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की मुहिम का संदेश भी नगर निगम बीकानेर के साथ मिलकर दे रहे हैं । इस कार्यक्रम में पुरुष और महिला दोनो के लिए बेस्ट डांसर, बेस्ट गरबा, बेस्ट पर्सनेलिटी, जैसे कई प्राइजेज के साथ – साथ आने वाले ग्रुप्स के लिए भी अवॉड्र्स रखे है ।
इस बारे में बताते हुए खबर 21 न्यूज पोर्टल के मार्केटिंग हेड मयंक तिवारी ने कहा कि फ्री पास के लिए शहर में अलग – अलग जगह सेंटर बनाए गए हैं और एंट्री पास के ज़रिए केवल कपल एंट्री दी जाएगी और उसी पास में बच्चों को लाने की अनुमति भी होगी। मयंक तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम में आपराधिक प्रवृति के लोग न आए इसके लिए हमने विशेष रूप से सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर्स और संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कैमरों की व्यवस्था की है और एंट्री – एग्जिट का पूरा ध्यान रखा है, उम्मीद करते हैं इसके लिए बीकानेर वासी भी हमे पूरा सहयोग करेंगे ।
ये हैं मुख्य सहयोगी…
पावर्ड बाय – बुल पॉवर एनर्जी, को – पावर्ड बाय – चार्मिग सूट्स एंड साड़ीज, और मातृकृपा हार्डवेयर,
इन एसोसिएशन विथ – परिपूर्ण गारमेंट, खाओसा, तनिष्क, डॉ खुशबू सुथार, गोदरेज रॉयल एजेंसीज, एंब्लिश एकता, भीखाराम चांदमल, कीचन बाजार, खत्री मेडिकल एजेंसी, प्रेमजी जौहरी, बंसल ग्रुप, सीरीन क्लासेज, रामा स्टील, स्टाइलॉक्स गारमेंट, शिवम् रेजीडेंसी, ड्रीम इलेक्ट्रो, सस्ता स्टेशनरी, उड़ान प्रमोशन, भोज प्रिंटर्स, 92.7 बिग एफएम, लॉयन एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल और नगरनिगम बीकानेर
यहां से ले सकते हैं पास…
1 कमल ग्रुप ऑफ आट्र्स, ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार
2 बुल पॉवर एनर्जी, कोठारी हॉस्पिटल के पास
3 चार्मिंग सूट्स एंड सारीज, गौतम सर्किल, जेएनवी कॉलोनी
4 मातृ – कृपा हार्डवेयर, जैन पीजी कॉलेज मैदान के सामने, नोखा रोड
5 परिपूर्ण गारमेंट, हीरालाल मॉल के पास
6 तनिष्क, केईएम रोड़
7 गोदरेज शोरूम, रॉयल एजेंसीज, पुराना बस स्टैंड, गंगाशहर
8 कीचन बाजार, सिल्वर स्क्वायर, रानी बाजार
9 खत्री मेडिकल एजेंसी, रामदेव कटला, कोटगेट
10 बंसल ग्रुप, सादुल गंज
11 सीरीन क्लासेज, डागा चौक
12 रामा स्टील, बर्तन बाजार
13 स्टाइलॉक्स गारमेंट, सहारण पेट्रोल पंप, जस्सूसर गेट
14 लॉयन एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल, बेनीसर बारी बाहर, सूर्य कॉलोनी, नत्थूसर गेट
15 ड्रीम इलेक्ट्रो, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़, गोपेश्वर बस्ती

