बीकानेर। शहर के रेलवे स्टेडियम में चल रहे डांडिया उत्सव के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से उलझना दो युवकों को भारी पड़ गया और उन्हे हवालात की हवा खानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार सिटी लाईट स्टूडियों वाली गली,जोशीवाड़ा निवासी अक्षय आचार्य पुत्र नरेन्द्र आचार्य और हर्षित व्यास पुत्र अरूण व्यास स्टेडियम में रंगारंग आयोजन के साथ चल रहे डांडिया उत्सव में बदमाशी कर रहे थे,जिन्हे मौके पर तैनात पुलिस वालों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया,बाहर आकर दोनों जने पुलिस वालों से उलझ गये और हाथापाई पर उतर आये। इस पर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और थाने हवालात में बंद कर दिया ,जिन्हे बाद में नगर दण्डनायक के समक्ष पेश कर जमानती मुचलके पर रिहा किया।

