बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार की रात भाटों के बास में श्मसान घाट के पास दबिश देकर दो किलो गांजे की खेप के साथ एक सप्लायर को धर दबोचा । सीआई गोविन्दलाल व्यास ने बताया जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि रवि भाट नामक
युवक पिछले काफी समय से गांजे की सप्लाई में लिप्त है। जो थैले में गांजा लेकर सप्लाई देने निकला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर रवि राव पुत्र डूंगरराम को गिरफ्तार कर उसके थैले से दो किलों सौा ग्राम गांजा की खेप बरामद की। जिसकी किमत डेढ लाख रूपये आंकी गई है। सीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है।
शहर के इस इलाके से लाखों रुपये का गांजा सप्लायर को दबोचा

