बीकानेर। शहर में आमजन को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद ही सतर्क रहना होगा, पुलिस थानों में नफरी 50 प्रतिशत से भी कम हो गई है। ज्यादातर पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है। 450 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है स्टेटिक सर्विलेंस टीम में, संतरी और डाक लाना ले जाना अलग। अगले माह 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हैं और पुलिस महकमा पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुका है। ज्यादातर पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है जिससे पुलिस थानों में नफरी इतनी कम हो गई है कि रोजमर्रा के सामान्य काम भी प्रभावित होने लगे हैं।
जिले में 75 फ्लाइंग स्क्वायड बनाकर 150, 180 सेक्टर ऑफिसर और 75 स्टेटिक सर्विलेंस टीम बनाकर 150 सहित कुल 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा 12 नाकों पर 1-4 की गार्ड तैनात की गई है। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों को थाने से लिया गया है। इससे पुलिस थानों में 10 से 15 पुलिसकर्मियों का ही स्टाफ बचा है। पांच-छह पुलिसकर्मी तो प्रत्येक थाने में ही सीसीटीएन पर रोजनामचा, वायरलेस, डाक लाने-ले जाने, कोर्ट जाने-आने और संतरी का काम संभालने के लिए चाहिए। ऐसे में फील्ड में गश्त और अपराधों की रोकथाम व धरपकड़ के काम पर असर पड़ रहा है। बदमाश, खास तौर पर चोर इसका फायदा उठाकर घर-दुकानों में सेंधमारी कर रहे हैं और बाइक चोरी की वारदातें रही खूब हो हैं।

