बीकानेर। मानसिक रुप से बीमार एक युवक ने रानीबाजार स्थित आपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले ऋषभ सुराना पुत्र नरेन्द्र सुराणा अपने से ताऊ से मिलने का कहकर निकला था। रानी बाजार भवानी अपार्टमेंट पहुंचा जहां उसके ताऊ रहते है। वह सीधे ही अपार्टमेंट की ऊपर मंजिल पर पहुंच गया और उसने वहां से छंलाग लगा दी इतने ऊंचाई से गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना कोटगेट पुलिस व असहाय सेवा संस्था के सेवादार मोहम्मद जुनेद खान, ताहिर हुसैन, अब्दुलसतार, रमजान भाई, और राजकुमार खडगावत ने इसे एंबुलेंस में रख के ट्रोमा सेंटर भिजवाया वहां पैसा डॉक्टरी मुआइना करवाके इसे मोर्चरी सिफ्ट करवाया।

