श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा के चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर आये दिन नाकाबंदी कर रुपये व शराब जब्त कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को नाकाबंदी में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाहियां की जा रही है। शनिवार दिन में स्टेट हाइवे पर जहां लाखों के चांदी के गहनों और नकदी की कार पकड़ी थी वहीं शनिवार रात को नेशनल हाइवे पर एक कार से लाखों रुपये नकदी जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार हाइवे पर गांव कितासर के पास नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक कार से लाखों रुपये नकदी जब्त किए हैं।

