बीकानेर चैक अनादरण का आया नोटिस तो पीडित ने थाने में पहुचंकर मामला दर्ज करवाया। आडसर बास निवासी वेदप्रकाश पुत्र जालूराम शर्मा ने अपने ही मोहल्ले के ज्ञानाराम पुत्र मोहन लाल नाई के खिलाफ आरोप लगाया है । परिवादी ने इस्तागासे के तहत मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसने 10 मई 2023 को एक सप्ताह के लिए ढाई लाख रुपये लिये थे। जिसके एवज में सिक्यूरिटी के तौर पर चैक दिया। व परिवादी ने आरोपी को एक सप्ताह के बाद ढाई लाख रुपये नंदलाल पुत्र मुरलीधर शर्मा सातलेरा व महादेव पुत्र शंकरलाल शर्मा निवासी कालू बास की उपस्थित वापस लौटा दिये। परंतु आरोपी के मन में खोट आ जाने से आरोपी ने 4 सित. को चैक अनादरण का नोटिस भेजा। आरोपी ने चैक में कांटछांट कर चैक के रुपए हासिल करने की बात कही। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अशोक बिश्नोई को दी गई है।

