बीकानेर। नवरात्रा के आते ही शहर में डांडियों की धूम शुरु हो जाती है। शहरवासी पूरे साल गरबा का इंतजार करते है। इसी क्रम में न्यूज 21 लेकर आया है शहर का सबसे बड़ा डांडिया उत्सव का आयोजन 22 अक्टूबर को
न्यूज 21 करने जा रहा है फेमिली प्रोग्राम जिसमें होगा म्यूजिक, सेलिब्रिटी व बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस सहित आकर्षण उपहारों की बौछारे। न्यूज 21 के संपादक ने बताया कि आगामी 22 अक्टूबर को शहर के बीचों बीच स्थित जैन स्कूल के मैदान में डांडिया उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा। शहरवासियों से अपील है – आप सभी अपने परिवार के साथ इस डांडिया उत्सव का आनन्द लेने आए। डांडिया उत्सव में शामिल होने के लिए पास होना जरुरी है, उसके लिए शहर में अलग अलग जगहों पर फ्री पास ले सकते हैं ।

