बीकानेर। महाजन में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव करते समय एक किसान व उसकी पत्नी की तबीयत बिगडऩे से दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां किसान की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। सीआई गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि बडेरण निवासी किसान रामप्रताप जाट व उसकी पत्नी इमारती देवी खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे थे। कीटनाशक के असर से दोनों की तबीयत खराब हो गड़ी दोनों को बेहोशी की हालत में परिजन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान बुधवार को किसान रामप्रताप जाट ने दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर सीआई विश्नोई ने पीबीएम पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

