बीकानेर। नोखा क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ शराब पीकर छेड़छाड़ करने का मामला रविवार को नोखा थाना में दर्ज हुआ है। नोखा ग्रामीण क्षेत्र निवासी नाबालिग लडक़ी की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 2 अक्टूबर को उसकी नाबालिग बेटी ढाणी में अकेली थी। रात के करीब 8.30 बजे उसका जेठ शराब पीकर हमारी ढाणी में अवैध रूप से घुस आया और ढाणी में मेरी नाबालिग बेटी को अकेली पाकर बदनियती से उसका हाथ पकडक़र उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। लडक़ी ने विरोध किया तो लाठी से उसके साथ मारपीट की वो बाहर से वापस आई तो उसकी बेटी ने उसे उक्त सारी बातें बताई। पारिवारिक मामला होने के कारण मुकदमा दर्ज करवाने में देरी हुई।

