


बीकानेर। लूणकरणसर में संदिग्ध अवस्था में मिले युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। युवक आज सुबह घायल अवस्था में मिला था। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान हिम्मतनाथ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर सड़क पर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद पीबीएम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है ओर जांच में जुटी है। बता दे कि कालू में भी युवक की हत्या की गयी थी जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था और एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
